सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। प्रयागराज मार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार के समीप पुरवा गांव के मोड़ के पास शनिवार की भोर में सड़क दुर्घटना में एक दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृत दरोगा शेषनाथ यादव प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मार्ग पर भोर में लगभग 5 बजे सड़क किनारे ही एक पेड़ से स्विफ्ट डिजायर कार की जोरदार टक्कर हुई। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो देखा गाड़ी में दो घायल बुरी तरह से पड़े हैं। दुर्घटना कैसे हुई, इसका पता लोगों को नहीं चला। लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष अमित सिंह को दिया तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गये। एम्बुलेंस सेवा से दोनों घायलों को इलाज के लिए मछलीशहर सामुदायिक केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृत व्यक्ति प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात दरोगा शेषनाथ यादव है जबकि उनके साथ बैठा हुआ व्यक्ति शिवम सिंह है। पुलिस उनका नाम पता जानने का प्रयास कर रही है। मौके पर लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाकर मार्ग का आवागमन सही कराया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News