सीढ़ियों पर पानी न होने से स्नान करने में हो रही कठिनाई
बिपिन सैनीचौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में फैला गंदगी का अंबार फैला हुआ है। ज्ञात हो कि वर्तमान समय कुण्ड का पानी कम होने पर में घाट की सीढ़ियों के चारों तरफ गंदगी फैल गई है। वहीं स्नान करने के लिए रेलिंग के बाहर बने स्थान पर पानी न होने के कारण बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को स्नान करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके पहले सन् 2019 में सुंदरीकरण के तहत मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने 3 करोड़ 44 लाख रुपए से सुन्दरीकरण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन के साथ संयुक्त रूप से इसका शिलान्यास किया था। इस सुंदरीकरण कार्य में 3 करोड़ 44 लख रुपए खर्च भी किया जा चुके हैं जबकि शीतला चौकिया धाम तालाब की तस्वीर अभी तक नहीं बदल सकी है। तालाब में एक किनारे से बंद हुए बड़े नाले से रिसकर गंदा पानी तालाब में जा रहा है। उस स्थान की सीढ़िया काली हो गई है जो भक्तों के लिए नाराजगी का कारण भी है। तालाब के पानी में बड़ी कूड़ा-करकट सीढ़ियों पर पड़ी गंदगी से दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नियमित साफ-सफाई न करने से सरोवर का जल भी दूषित हो गया है। वहीं आस-पास तालाब किनारे कूड़ा करकट पड़े रहने से लोगों को समस्याएं भी हो रही हैं। तालाब में नाली का गंदा पानी जाने से श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं तालाब के पानी को शुद्ध करने के लिए लगाया गया वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने तालाब की साफ सफाई करवाने अपील किया है।
नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि नाले का पानी नहीं जा रहा है। देखवाते हैं। जो भी गंदगी है, साफ कराया जायेगा। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट चल रहा है।
0 Comments