Jaunpur : ​शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी से शादी—शुदा युवक ने बनाया शारीरिक सम्बन्ध

पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ उसी गांव निवासी 27 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति द्वारा 4 महीने से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। शादी से इनकार करने पर किशोरी द्वारा परिजनों को बताया गया। किशोरी के पिता ने शुक्रवार सुबह दस बजे गौराबादशाहपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोप है कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी के साथ उसी गांव के 27 वर्षीय शादीशुदा युवक शादी का झांसा देकर 4 महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था। किशोरी द्वारा शादी के लिए दबाव दिए जाने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया जिस पर किशोरी ने अपने पिता को सारी बातों को बताया। पिता द्वारा दी गई तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर फूलचंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह मुकदमा दर्ज करने के बाद दोपहर साढ़े बारह बजे आरोपी राजू नट निवासी कुंडी को असवारा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जेल भेजा जा रहा है। बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न बुलाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक ने जताई कड़ी नाराजगी।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534