पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग स्थित दादर ओवर ब्रिज के पास रहने वाले आजमगढ़ निवासी परिवार की दो वर्षीय मासूम बच्ची चौथे दिन पुलिस ने बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया। अपनी अबोध बच्ची पा मां व पिता चहक उठे।
मालूम हो कि सोमवार की रात ताखा गांव निवासी महिला प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौटी थी। बच्ची अकेले पड़ी रो रही थी जिसके चलते वह साथ लेकर घर चली गयी। घर पर किसी परिजन की मृत्यु होने के चलते वह नहीं निकल पायी। शुक्रवार को वह बच्ची को लेकर ढूंढने आ रही थी। पुराने एलआईसी के सामने पुलिस ने महिला को बच्ची के साथ देख रोका तो पूरा मामला सामने आया।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के सेमरी निवासी प्रमोद सोनी पत्नी व मासूम बच्ची नैना के साथ दादर ब्रिज के पास रहता है। कबाड़ बिनने का काम करने वाला परिवार सड़क किनारे तिरपाल डाल गुजर बसर करता है। सोमवार की रात बच्ची गायब हो गई। मंगलवार को ढूढ़ने के बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचा जहां मदद करने के बजाय डांट कर भगा दिया गया था। फिलहाल मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी। चौथे दिन पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के वक्त दादर ओवर ब्रिज के से एक महिला से बरामद किया गया। फिलहाल बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है।
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अयोध्या मार्ग स्थित दादर ओवर ब्रिज के पास रहने वाले आजमगढ़ निवासी परिवार की दो वर्षीय मासूम बच्ची चौथे दिन पुलिस ने बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंप दिया। अपनी अबोध बच्ची पा मां व पिता चहक उठे।
मालूम हो कि सोमवार की रात ताखा गांव निवासी महिला प्रयागराज महाकुम्भ से स्नान कर लौटी थी। बच्ची अकेले पड़ी रो रही थी जिसके चलते वह साथ लेकर घर चली गयी। घर पर किसी परिजन की मृत्यु होने के चलते वह नहीं निकल पायी। शुक्रवार को वह बच्ची को लेकर ढूंढने आ रही थी। पुराने एलआईसी के सामने पुलिस ने महिला को बच्ची के साथ देख रोका तो पूरा मामला सामने आया।
बता दें कि आजमगढ़ जनपद के सेमरी निवासी प्रमोद सोनी पत्नी व मासूम बच्ची नैना के साथ दादर ब्रिज के पास रहता है। कबाड़ बिनने का काम करने वाला परिवार सड़क किनारे तिरपाल डाल गुजर बसर करता है। सोमवार की रात बच्ची गायब हो गई। मंगलवार को ढूढ़ने के बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचा जहां मदद करने के बजाय डांट कर भगा दिया गया था। फिलहाल मामला बढ़ता देख पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी। चौथे दिन पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंप दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाली निरीक्षक दिपेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर के वक्त दादर ओवर ब्रिज के से एक महिला से बरामद किया गया। फिलहाल बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News