Jaunpur : रमेश सिंह बनाये गये निषाद पार्टी विधानमण्डल दल के नेता

डा. प्रदीप दूबे/चन्दन अग्रहरि
सुइथाकला/शाहगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए निषाद पार्टी ने शाहगंज सीट से विधायक निर्वाचित हुए रमेश सिंह को अपना विधानमंडल दल का नेता चुना। इस संबंध में प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे द्वारा भेजे गए पत्र के माध्यम से रविवार को उन्हें आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद श्री सिंह को मंगलवार से शुरू होने वाले विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समूह और सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ बुलाया गया है।
श्री सिंह ने पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का लंबे समय से चला आ रहा दबदबा समाप्त करते हुए शाहगंज सीट पर निषाद पार्टी के पक्ष में जीत दर्ज की। उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई' को हराकर इस प्रतिष्ठित सीट पर भाजपा गठबंधन के सहयोग से निषाद पार्टी का परचम लहराया।
उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा और निषाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं श्री सिंह ने पत्र—प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह केवल उनकी नहीं, बल्कि शाहगंज की जनता का सम्मान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।


Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post