Jaunpur : जीवन जीने की कला एवं राष्ट्रप्रेम की सीख देता है रोवर्स/रेन्जर्स: वीरेन्द्र प्रताप

छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सबको किया मन्त्र-मुग्ध
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी में आयोजित रोवर्स/रेन्जर्स एवं स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व एमएलसी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रोवर्स/रेन्जर्स एवं स्काउट/गाइड हमेशा छात्र-छात्राओं को एक आदर्श नागरिक बनने का प्रशिक्षण देता है, इन्हें जीवन जीने की कला तथा राष्ट्रप्रेम समाज सेवा की सिख देता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य टीडी इण्टर कॉलेज डॉ0 सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं इस ट्रेनिंग में सिखाए गए सभी अंगों को अपने अंदर अंगीकार करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्रवक्ता प्रतापगंज डिग्री कॉलेज डॉ0 घनश्याम उपाध्याय ने कहा कि स्काउट टर्निंग अपने आपमें पूर्ण शिक्षा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम आये अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक प्रो. समर बहादुर सिंह एवं विद्यालय के संचालक डा. विजय बहादुर सिंह ने अंगवस्त्रम एवं स्मृत चिंह देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लल्लन उपाध्यय एवं संचालन डी0ओ0सी0 राकेश मिश्र एवं अजय चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिनेश सिंह, राजीव सिंह, अमर सिंह, अरविन्द सिंह, प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह, डॉ0 आनन्द सिंह, प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह, डॉ0 तिलकराज सिंह, डॉ0 संजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, मधुबाला मिश्रा, प्रियंका सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534