बच्चों के देशभक्ति, स्वच्छता गीत, रंगारंग, नृत्य रहे मुख्य आकर्षण
चौकियां धाम, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय अराजी भगौतीपुर में वार्षिक वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया जिसका शुभारम्भ प्रधानाध्यापक सुधीर दत्त तिवारी एवं एचपीपीआई के अनुराग सिंह ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन करके किया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिसमें देशभक्ति, स्वच्छता गीत, रंगारंग, नृत्य आदि मुख्य आकर्षण रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके सभी को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। अभिभावकों ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण ममता चतुर्वेदी, रंजना यादव, रागिनी गुप्ता, वंदना तिवारी, बेबी तबस्सुम, आलम आरा, पुष्पा मौर्य, शैलेश यादव समेत तमाम अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्टेशनरी वितरित करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर दत्त तिवारी एवं अनुराग सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही अनुशासन और संस्कारों को अपनाने की सीख दिया। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभी को भविष्य में और अधिक प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News