Adsense

Jaunpur : ​प्रमुख प्रतिनिधि पर कार्रवाई पर प्रधान संघ ने की निंदा

मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराने की मांग
खेतासराय, जौनपुर। प्रधान संघ की आपात बैठक बुधवार को ब्लाक सभागार में हुई जिसमें एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह को दुर्भावना से प्रेरित होकर फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव पारित किया। संघ ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर मामले को खत्म करने की मांग की।
बैठक में प्रधान संघ ने कहा कि एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव विकास खण्ड शाहगंज के पीएम आवास सर्वे के नोडल अधिकारी तैनात हैं और दो गांव के सर्वेयर भी हैं। जन प्रतिनिधियों से शिकायत मिल रही थी कि नोडल मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं। आवास में अपात्र को पात्र तथा पात्र को अपात्र बना कर निजी स्वार्थ के लिए धनउगाही करते हैं। मोटी रकम की मांग करते हैं। न देने पर सर्वे में मनमानी करते हैं। शिकायत पर पूछताछ करने गए प्रमुख प्रतिनिधि पर भड़क गए, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गयी।
अपने रसूख के बल पर एडीओ ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि पर मुकदमा कायम करवा दिया और अफवाह फैलाकर सरकारी तन्त्र का इस्तेमाल करते हुए गिरफ्तार करवा दिया। उप जिला मजिस्ट्रेट की न्यायालय से प्रमुख प्रतिनिधि मंगलवार की देर शाम जमानत पर रिहा हुए। मामले को लेकर प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। प्रधान संघ के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि निष्पक्ष जांच नहीं होने पर संघ आंदोलन को बाध्य होगा। संचालन प्रधान छभवा अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर, अलताफ अहमद, संदीप मौर्य, फिरतू यादव, बाबर सिद्दीकी, थानेदार यादव, सेराज अहमद, परमानन्द यादव, हसीब अहमद, राजकुमार बिंद, संतोष सोनकर, राजेश गुप्ता, अमर बिंद, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments