एसपी के निर्देश पर वाहनों से उतरवाये गये ब्लैक फिल्म
कृष्णा सिंह
पतरही, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देश पर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त द्वारा पतरही पुलिस चौकी पर ब्लैक फिल्म के खिलाफ जमकर अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म को पुलिस द्वारा उतरवाया गया और उन लोगों को ब्लैक फिल्म न लगाने की हिदायत भी दी गई। पुलिस ने 3 सवारी और बिना हेलमेट चलने वालों वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कार्यवाही किया। गौरतलब है कि कागजातों में त्रुटि होने पर कुल 7 वाहनों का वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया जिसमें 3 चार पहिया वाहन, 4 दो पहिया वाहन का चालान करते हुये 5 वाहनों का ब्लैक फिल्म उतरवाया गया जबकि 1 वाहन सीज किया गया। इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र दत्त, हे.का. बलवंत सिंह, का. कृष्ण कुमार मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News