Adsense

Jaunpur : महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है रानी अहिल्याबाई का जीवन : प्रीति गुप्ता

सरस्वती शिशु मंदिर में मना मातृ सम्मेलन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया है। विद्यालय की छात्राओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सखी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि रानी अहिल्याबाई का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण होते हुए सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. रूबी राय ने कहा कि बच्चों के विकास में माता की अहम भूमिका होती है। माताएं निर्माण की प्रक्रिया का पालन करें तो इन्हीं बच्चों में से शिवाजी, राणा प्रताप, भगत सिंह जैसे लोगों का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम को डॉ. संध्या सिंह एवं मधुश्री तिवारी ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों के विकास में विद्यालय के साथ परिवार का समन्वय स्थापित होना आवश्यक होता है। प्रबंधक उमेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments