Jaunpur : ​जेसीआई शाहगंज सिटी ने अग्निशमन कर्मियों को किया सम्मानित

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी ने गुरुवार को अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया। इन कर्मियों को नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया। नौली स्थित फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने प्राइमरी स्कूल बड़नपुर के बच्चों को आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों और आग पर काबू पाने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी। संस्थाध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई इंडिया के कार्यक्रम  सैल्यूट टू साइलेंट स्टार्स के तहत अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत संस्था उन लोगों को सम्मानित करती है जो समाज से कोई अपेक्षा किए बगैर बड़ी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। इस कड़ी में नौली स्थित फायर स्टेशन पर कार्यक्रम कर लीडिंग फायरमैन राम प्रकाश यादव, फायरमैन अरविंद खरवार, अखिलेश राय, होमगार्ड सभाजीत यादव और फॉलोअर वेद प्रकाश को माला एवं शॉल पहनाकर सम्मानित किया। सभी को संस्था की तरफ से सम्मान पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान बड़नपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का तरीका बताया। छात्रों को बताया गया कि सिलेंडर में आग लगने पर उस पर गीला बोरा डालकर या कंबल डालकर आग बुझाने का प्रयास करना चाहिए। एलपीजी सिलेंडर अगर खड़ा रहेगा तो विस्फोट नहीं करेगा लेकिन अगर उसे जमीन पर लिटाकर उस पर बालू, मिट्टी डाला गया तो उसमें विस्फोट का खतरा पैदा हो जाता है। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समन्वयक अविनाश जायसवाल ने कहा कि अपनी जान पर खेलकर नागरिकों की  सुरक्षा कर रहे अग्निशमन कर्मियों को सम्मानित करने का कार्य सराहनीय है। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अमृता जायसवाल ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष सौरभ सेठ ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष उज्ज्वल सेठ, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपक सिंह, रवि अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534