जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने अपने आवास पर आर्गेनिक तरीके से उगी सब्जियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के माध्यम से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों हेतु दिया। ज़िलाधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बच्चों में ताज़ी हरी सब्जियों के प्रति जिज्ञासा पैदा करने व बताने के लिये कहा कि सब्जियों में कई तरह के पोषक तत्व पाये जाते हैं। इनके सेवन से सेहत को कई फायदे होते हैं। इस सिलसिले में पूर्व में भी प्रयास किये जा चुके हैं। इसके लिये अपने शासकीय आवास पर ताज़ी सब्ज़ियों जैसे फूलगोभी, बैगन, पत्तागोभी, टमाटर, मटर, मेंथी साग, पालक आदि को आर्गेनिक तरीके से उपजाया। सब्ज़ियों के अतिरिक्त पनीर, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री भी बच्चों के लिये दी गयी। उन्होंने अन्य सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि वह भी स्वयं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण करें और वहां के बच्चों में पढ़ाई के साथ हरी साग सब्जियों के प्रति भी प्रेरित करें।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News