Jaunpur : पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि व‌ डॉक्टर में हुई नोंकझोंक

खुटहन, जौनपुर। सीएचसी पर उपचार के लिए मंगलवार को एक मरीज को लेकर आये पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के वाहन चालक और चिकित्सक से हुई कहासुनी के मामले में सीएचसी पहुंचे प्रतिनिधि और डॉक्टर के बीच उक्त मरीज को रेफर करने की बात को लेकर जमकर नोंकझोंक हुई। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि का आरोप था कि मरीज का न तो उपचार किया जा रहा है। न ही उसे रेफर किया गया। वहीं चिकित्सक का आरोप है कि उनके चालक ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दिया है।
बताते हैं कि बनुआडीह गांव निवासी रवि यादव काफी दिनों से पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। मंगलवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव के वाहन से उसे सीएचसी लाया गया। डॉक्टर का आरोप है कि मरीजों की लाइन में खड़े वाहन चालक ने उनसे मरीज को तत्काल राम मनोहर लोहिया लखनऊ में रेफर करने को कहा, जिसको लेकर कहासुनी होने पर उसने अस्पताल से बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी दिया। बाद में अस्पताल पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव से भी चिकित्सक से नोंकझोंक हो गई। आरोप है कि उक्त चिकित्सक के द्वारा उपचार न कर मरीजों को परेशान किया जा रहा है। गंभीर मरीज को कहने के बाद भी रेफर नहीं किया। यह भी कहा कि इतने पावरफुल हैं तो सीधा वहीं ले जाकर भर्ती करा दीजिए।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534