Jaunpur : ​प्रयागराज से स्नान कर जौनपुर लौट रहे यात्रियों की गाड़ी गड्ढे में पलटी, कई घायल

जौनपुर। प्रयागराज महाकुम्भ मेले से स्नान कर लौट रहे यात्रियों की गाड़ी रास्ते में पलट गई जिसके चलते कई लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम जिले के पचहटिया (रामघाट) क्षेत्र के श्रद्धालुओं का एक समूह 3 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गया था। बीते बुधवार को स्नान करने के बाद श्रद्धालु पिकअप में लौट रहे थे। मुंगराबादशाहपुर के रास्ते में सटवां स्कूल के पास सामने से आ रही रिक्शा ट्राली को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई। इस दुर्घटना में पिकअप पर सवार लोग घायल हो गये। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर घायलों को तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में सुशीला (42), विकास चौहान (20), तेतर चौहान (28), जगदीश चौहान (45), कुलदीप चौहान (17), सीमा चौहान (23), काजल चौहान (14), मुन्नी देवी (45) और ट्राली चालक ओम प्रकाश (64) सुंदरम (22) घायल हुये हैं जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर रूप से घायल है। वहीं डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके मुन्नी देवी, विकास चौहान, सुशीला और ट्राली चालक ओम प्रकाश को गंभीर हालत में जौनपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मीरपुर सभासद एडवोकेट जयशंकर उर्फ कलंदर बिन्द सहित क्षेत्रीय लोग जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिये।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534