मंत्री ने पत्रकार राजेन्द्र सोनी स्मृति भवन का किया लोकार्पण
राकेश शर्माखेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित के.डी. इण्टर कॉलेज का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत और नाटक की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस दौरान राज्यमंत्री ने पत्रकार राजेन्द्र सोनी स्मृति भवन का लोकार्पण किया। साथ ही कहा कि यह भवन विद्यालय की शिक्षा और सामाजिक विकास के नए अध्याय खोलेगा। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाने के परम्परा रही है जहाँ कला, संगीत, संस्कृति, नृत्य कला आदि का अभ्यास कराते हैं और बच्चे वार्षिकोत्सव में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते है। अपनी परम्परा कैसे मजबूत बनाए और आगे बढ़ाएं। वार्षिकोत्सव में कालेज में एक वर्ष में क्या किया और आने वाले वर्ष में क्या करेंगे इसी उद्देश्य के साथ मनाया जाता है। हम राजेंद्र सोनी जी के प्रति आभारी हैं जो हम सबके बीच नहीं रहे जिन्होंने ग्रामीण इलाकों को शिक्षा से जोड़कर व्यक्ति के व्यक्तिव का निर्माण कर धरातल पर उतारा है जिस अब उनके बेटे उसे और भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर प्रबन्धक अनिल उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मण्डल महामंत्री मनीष धर्मरक्षक, व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा पांडेय, कपूर चंद्र जायसवाल, पप्पू पटवा, एडवोकेट कुसुम सिंह, राजू विश्वकर्मा, अजय यादव, प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता, प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा, सुधारक सिंह, कृष्णचंद यादव, गौरीशंकर यादव, राजू बिन्द सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नीतू सेठ ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज सोनी ने किया। अंत में प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News