मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में मीरगंज थाने की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। उपनिरीक्षक शमीम अहमद खां अपनी टीम के साथ जंघई रेलवे स्टेशन तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। मिली सूचना पर टीम ने जंघई रेलवे स्टेशन फाटक के पास से आरोपी आकाश सरोज को गिरफ्तार किया। आरोपी मछलीशहर थाना क्षेत्र के तिलौरा गांव का रहने वाला है और राजेन्द्र सरोज का पुत्र है। उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शमीम अहमद खां के अलावा हेड कांस्टेबल रविन्द्रनाथ यादव और कांस्टेबल राजू चौहान शामिल थे। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News