Adsense

Jaunpur : ​धूमधाम से मना 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम

सिरकोनी, जौनपुर। विधानसभा जफराबाद के अंतर्गत आने वाले विकासखंड सिरकोनी के ब्लॉक संसाधन केंद्र बीआरसी के प्रांगण में 3 से 6 वर्ष के साथ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा से जोड़ने के लिए 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए सभी जिम्मेदारों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, शिक्षक व विद्यालय प्रबंध समिति के जिम्मेदार इस दिशा में सार्थक पहल करना सुनिश्चित करें। यह बातें कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिरकोनी ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी राम सिंह जी (आई.एस.बी.) ने कही।
मुख्य अतिथि के रूप में सिरकोनी ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती इन्द्रा पाल ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करने की जितनी जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व शिक्षकों की है, उतनी ही नामांकन व नियमित उपस्थिति का ध्यान रखने की जिम्मेदारी अभिभावकों की भी है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों में बुनियादी साक्षरता के अर्तगत कई प्रकार की सुविधाएं और प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं और दोनों के तालमेल से ही बुनियादी शिक्षा के अभीष्ट लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने की पहल की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments