जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में जौनपुर महोत्सव आयोजित किये जाने हेतु बैठक हुई।
इस मौके पर वर्ष 2024-25 में जौनपुर महोत्सव आयोजित किये जाने हेतु 10 से 12 मार्च, स्थान शाही किला जौनपुर प्रस्तावित किया गया। 10 मार्च में वृहद रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से विवाह के इच्छुक वर वधु का सामूहिक विवाह होना प्रस्तावित है। 11 मार्च में कवि सम्मेलन और 12 मार्च में राजकीय विभागों की प्रदर्शनी प्रस्तावित है। जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु रंगमंच प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के छात्रों व स्थानीय कलाकारों के चयन हेतु प्रस्ताव किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जौनपुर महोत्सव के संदर्भ में जनपद के समस्त अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारण व विशद रूप रेखा हेतु 1 मार्च में कलेक्ट्रेट सभागार समय सायं 5 बजे बैठक आहूत की गयी है।इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण नीरज कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी नत्थू लाल, जिला पर्यटन अधिकारी मीनाक्षी यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पवन कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, श्याम मोहन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News