Jaunpur : ​किशोरी को भगाकर ले जाने वाले वांछित को पुलिस ने किया अरेस्ट

धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की लगभग 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाले पाक्सो एक्ट के वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग को बीते 12 फरवरी को उसी गांव का एक युवक भगाकर ले गया। इस पर किशोरी की मां ने थाने पर पहुंचकर युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तलाश शुरू कर दिया। मंगलवार की रात थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय व उपनिरीक्षक राम लाल ने वांछित सौरभ राजभर को क्षेत्र के बनरहिया बाग के पास से उस वक्त  गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने के फिराक में था। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय ने बताया कि पाक्सो एक्ट के वांछित सौरभ निवासी आरा को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534