Jaunpur : ट्रक में आग लगने से हाईवे पर आवागमन घण्टों रहा बाधित

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे एक ट्रक और रोडवेज बस की टक्कर हो गयी जिसके बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक बस से पास लेने के प्रयास में था तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से बस में जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई। हालांकि आग कैसे लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई, यह बात स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा जिसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534