Jaunpur Samachar : घनी आबादी में खुल रहा ठेका, लोगों ने किया विरोध

A liquor shop is being opened in a densely populated area, people protested
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मुस्तफाबाद बाजार में ठेकेदार द्वारा देशी शराब का ठेका खोला जा रहा था जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया। लोगों ने बताया कि यह ठेका घनी आबादी के बीच खोला जा रहा है जिससे यहां के आस—पास के बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा। 

इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा के भी मामले में वृद्धि होगी। मुस्लिम समुदाय द्वारा इस ठेका का विरोध इस आधार पर किया जा रहा है कि इसी ठेके से कुछ ही दूर पर मदरसा और स्कूल भी है जिसमें बहुत सारे बच्चे पढ़ने आते हैं। इससे उनके ऊपर भी गलत प्रभाव पड़ेगा। इसके अतिरिक्त बाजार में भी लोग आते रहते हैं जिससे आये दिन कोई अप्रिय घटना घट सकती है। वहीं पर संजय पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी जौनपुर को हम लोगों ने लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा है। संबंधित अधिकारी को भेजकर उचित कार्यवाही कराने के लिए आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि ठेका खुला तो आत्मदाह किया जायेगा। संजय कुमार, मक़सूद अंसारी, मोहम्मद रईस, विकास गुप्ता, वहीदा खां, नौशाद, लालजी, सोनी, इरशाद समेत तमाम लोगों ने जिलाधिकारी से ठेका बंद करने की मांग किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534