जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2025—26 हेतु जनपद न्यायालय परिसर में स्थित 20 दुकानों की सार्वजनिक नीलामी 21 मार्च दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे परिसर में स्थित सभागार में सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी मो. शारिक सिद्दीकी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय/अध्यक्ष नीलामी समिति जनपद न्यायालय जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।