Jaunpur Samachar : भाजपाई घर—घर जाकर गिना रहे 8 साल के विकास कार्य

BJP workers are going door to door counting the development work done in the last 8 years
मड़ियाहूं, जौनपुर। प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत स्थानीय नगर में राजेश जायसवाल मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर—घर जनसम्पर्क करके सरकार के 8 साल के कार्यों को बताया।

इसे भी देखें  Jaunpur Samachar : साढ़े 8 बजे होगी ईद की नमाज

घर—घर जनसम्पर्क अभियान के मंडल प्रभारी और भाजपा राजकृष्ण शर्मा ने लोगों से बताया कि सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 साल पूरे हुए हैं। इस दौरान गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और मध्यम वर्ग सभी के उत्थान के लिए सरकार ने बहुत से जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया है। योजनाओं के क्रियान्वयन में बिचौलियों को समाप्त कर सरकार पात्र लोगों को सीधे लाभ दे रही है। सरकार लोगों के भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ संस्कृति और बिरासत को भी आगे बढ़ा रही है। लोगों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को भी सुरक्षित रख रही है।

इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी पति विनोद जायसवाल, युवा मोर्चा अखिल प्रताप सिंह, सभासद अरविंद चौरसिया, सभासद बबलू सोनकर, राम नारायण सेठ, आदर्श श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534