Jaunpur Samachar : जहां सद्गुण और प्रेम होता है, वही ईश्वर की कृपा बरसती है

Where there is virtue and love, God's grace showers
खुटहन, जौनपुर। जहां सद्गुण और प्रेम होता है, वही ईश्वर की कृपा बरसती है। सुख की चाहत रखने वाले प्राणियों को जीवन में राम की तरह आदर्श का पालन करना और चरित्रवान होना सीखना चाहिए। यह ज्ञान सिर्फ हमें सनातन धर्म में मिलता है। इसी धर्म के बताए मार्ग से पूरे जगत का कल्याण हो सकता है। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : कैबिनेट मंत्री ने विधायक के घर पहुंच जताई संवेदना

यह बातें उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव के बड़ेबीर बाबा मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय राम कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा वाचक आचार्य पं सुबास चंद्र पाण्डेय ने कहा। उन्होंने कहा कि छल कपट दंभ और अभिमान से पाप के सिवाय कुछ नहीं मिलने वाला। इसके लिए व्यक्ति को विनम्र और सादगी से परिपूर्ण होना चाहिए।उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में राम और भरत हमें बताते हैं कि प्रेम में दबाव नहीं समर्पण का भाव होता है। इस मौकेपर डॉ. अखंड सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह, राधेश्याम उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, भीमल यादव, हर्ष पाण्डेय, झिनकू प्रजापति, सत्यम मंचला, अध्यापक अरुण प्रजापति, पूजन प्रजापति, अमित, अंकित, शिवम आदि  मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534