इसे भी देखें Jaunpur Samachar : कैबिनेट मंत्री ने विधायक के घर पहुंच जताई संवेदना
यह बातें उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव के बड़ेबीर बाबा मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय राम कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा वाचक आचार्य पं सुबास चंद्र पाण्डेय ने कहा। उन्होंने कहा कि छल कपट दंभ और अभिमान से पाप के सिवाय कुछ नहीं मिलने वाला। इसके लिए व्यक्ति को विनम्र और सादगी से परिपूर्ण होना चाहिए।उन्होंने कहा कि रामचरितमानस में राम और भरत हमें बताते हैं कि प्रेम में दबाव नहीं समर्पण का भाव होता है। इस मौकेपर डॉ. अखंड सिंह, अखिलेश सिंह, राजेश प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह, राधेश्याम उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, भीमल यादव, हर्ष पाण्डेय, झिनकू प्रजापति, सत्यम मंचला, अध्यापक अरुण प्रजापति, पूजन प्रजापति, अमित, अंकित, शिवम आदि मौजूद रहे।