Jaunpur Samachar : विदाई गीत 'बाबुल कर दो विदा आज तो प्यार से' गीत ने श्रद्धालुओं को किया भाव—विभोर

The farewell song 'Babul kar do vida aaj to pyar se' made the devotees emotional
शाहगंज, जौनपुर। ठाकुर जी रामजानकी मंदिर में आयोजित श्री विष्णु पुराण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ में विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। वहीं रात्रि जागरण झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा खेले गये मनमोहक प्रतीकात्मक प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया। आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने यज्ञमंडप की परिक्रमाएं कर भोजन रूपी प्रसाद ग्रहण किया। वहीं मंदिर परिसर में गुरु जी राजाराम शास्त्री की मूर्ति स्थापित की गई जहां भजनों और जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : राम की सुंदरता देख दुश्मन भी होश खो देता था : कथा वाचिका स्वाती


नगर के पक्का पोखरा गुरु धाम स्थित प्राचीन बड़ी मंदिर पर पिछले मंगलवार से चल रहे दस दिवसीय वृहद आयोजन के अंतिम दिन विशाल भंडारा और जागरण झांकी प्रतीकात्मक प्रस्तुति का आयोजन हुआ। पवित्र यज्ञ मंडप की परिक्रमा लगाने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में भक्तगण आतुर दिखे। वहीं सुल्तानपुर से आये किरन जागरण झांकी ग्रुप के कलाकारों ने सीता स्वयंवर, श्रीकृष्ण विवाह, महाकाली तांडव, शिव तांडव आदि की प्रतीकात्मक प्रस्तुति से श्रोतागण को भाव—विभोर कर दिया। अनेकों बार भक्तों ने गगनचुम्बी जयकारा लगाया। वहीं समाज को जागृति संदेश देते हुए ग्रुप के कलाकारों द्वारा वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को अपनी संतानों से मिलने की तड़प और घर वापसी की उम्मीद का विशेष नाट्य प्रस्तुत किया गया जिसको देख श्रोताओं की आंखें नम हो उठीं। इस दौरान मंदिर परिसर में गुरुजी राजाराम शास्त्री की मूर्ति स्थापित की गयी।

गौरतलब है कि गुरु जी की ख्याति क्षेत्र में दूर-दूर तक रही और मंदिर से हजारों भक्तों की आस्थाएं जुड़ी रहीं। वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिये कार्यक्रम आयोजकों ने सभी कार्यकर्ताओं एवं आर्थिक सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। दस दिवसीय आयोजन में हजारों की संख्या में भक्तों ने हवन पूजन करके परिक्रमाएं लगाईं। भागवत कथा का रसपान करते हुये लोगों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534