Jaunpur Samachar : साइबर सेल की टीम को मिली सफलता,24 घंटे में वापस मिला पैसा

  

Cyber ​​cell team got success, money was returned within 24 hours

जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर /साइबर क्राइम नोडल अधिकारी आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह के निर्देशन, पर्यवेक्षण में साइबर थाना ने ठगी के शिकार व्यक्ति को लगभग एक लाख 24 घंटे में वापस करा दिया। पीड़ित राहुल यादव पुत्र श्री मयाशंकर यादव निवासी ग्राम नाऊपुर थाना केराकत ने शिकायत दर्ज कराया था कि मुझे झांसे में लेकर मेरे बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 99,589 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई है। सूचना पर साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के बैंक व संबंधित मर्चेन्ट एजियो कम्पनी से समन्वय स्थापित करते हुए कुल 99589 रुपये की धनराशि होल्ड कराया व होल्ड धनराशी को 24 घंटे के अन्दर पीडित के खाते में पुनः वापस कराया गया।

आवेदक को 19 मार्च 2025 को फ्राड मोबाइल नंबर से फोन करके कान्फ्रेन्स में गांव की आशा को लेकर आवेदक को झांसे में लेकर सुमंगला योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 99,589 रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी। इसकी शिकायत आवेदक ने साइबर क्राइम पोर्टल व साइबर क्राइम थाने पर आकर किया जिसमें साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित बैंक /मर्चेन्ट से समन्वय स्थापित कर धनराशि को 24 घंटे के भीतर ठगी का 99,589 रुपये आवेदक के खाते में वापस कराया गया है। आवेदक द्वारा ठगी में चला गया पैसा पुनः प्राप्त होने पर जौनपुर पुलिस का धन्यवाद दिया गया।

पैसा वापस कराने वाली साइबर टीम में निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना, उ.नि. तारकेश्वर राय, उ.नि. दिनेश कुमार, म.उ.नि. नीलम सिंह, क.आ.ज्योति, हे.का. आलोक सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रभात द्विवेदी, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, का. प्रफुल्ल, संग्राम यादव, सत्यम, परवेज, अजीत, सुगम यादव, चन्दन, म.का. आकांक्षा साइबर क्राइम पुलिस थाना आदि शामिल हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534