Jaunpur Samachar : चैत्र मास की शीतला अष्टमी पर भक्तों ने किया मां का दर्शन—पूजन

On Sheetla Ashtami of Chaitra month, devotees visited and worshipped the mother
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शनिवार की सुबह चैत्र मास की शीतला अष्टमी तिथि के दिन हजारों की संख्या में भक्तों ने मां शीतला मातारानी जी का दर्शन पूजन किया। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मातारानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। हवन पूजन मातारानी जी के जय जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। मन्दिर के बाहर भक्तों की लम्बी कतार मातारानी जी के दर्शन पूजन करने के लिये दोपहर तक लगी रही।

On Sheetla Ashtami of Chaitra month, devotees visited and worshipped the mother

महिलाओं ने हलुवा पूडी रोट, माला फूल प्रसाद चढ़ाकर हल्दी लेपन कर मातारानी जी का बसीऔरा दर्शन पूजन किया। मन्दिर के बगल में स्थित पवित्र कुण्ड में भी महिलाओं ने पूजन किया। मन्दिर को आकर्षण फूलों झालर लाइट से सजाया गया है। मातारानी जी के दर्शन पूजन करने के पश्चात काल भैरवनाथ मन्दिर काली माता मन्दिर में भी भक्तों ने दर्शन पूजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से शीतला चौकियां चौकी प्रभारी ईश चन्द यादव समेत सहयोगी पुलिस दल कतार में खड़े होकर भक्तों को दर्शन पूजन कराते हुए नजर आए।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए गौरीशंकर ग्लोबल स्कूल के छात्र  



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534