Jaunpur Samachar : रोजेदारों को ईनाम का दिन है ईद : मौलाना अब्दुल जाहिर

Eid is a day of reward for the fasting people: Maulana Abdul Zahir

शाही ईदगाह में मुल्क की तरक्की के लिए मांगी गई दुआ

जौनपुर। ईद की नमाज सोमवार को समय अनुसार अदा की गई। इस मौके पर शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर इमाम मौलाना अब्दुल जाहीर ने नमाज पहले से तय समय पर अदा करवाई। उन्होंने अपने ख़ुत्बे में बताया कि ईद रोजेदारों के इनाम का दिन है इस दिन आपसी वैमनस्यता व दुश्मनी को भूलकर के एक दूसरे से गले मिलना चाहिए। खासकर के अपने समाज और पड़ोसी का खास ध्यान रखना चाहिए। 

इसे भी देखें Jaunpur Samachar :  हर्षोल्लास के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज

चाहे वह किसी भी मजहब से ताल्लुक रखता हो। ईद एक संदेश देती है। पूरी दुनिया में की हम किस तरीके से शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जीवन को व्यतीत कर सकते हैं और शांतिपूर्वक तरीके से ईश्वर की उपासना कर सकते हैं। बिना किसी भेदभाव, बिना किसी ऊंची नीच, बिना किसी जात पात के हम सबको एक दूसरे के हुकुक व अहकाम का खास ख्याल रखना चाहिए तभी समाज में आपसी सद्भाव कायम हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अखलाक के अंदर कमी भी गुनाह है। इस मौके पर शाही ईदगाह के संरक्षक मौलाना फैसल क़मर सिद्दीकी ने जिलेवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं कमेटी से मुख्य रूप से अबुजर अंसारी, नेयाज ताहिर शेखू, रियाजुल हक, मोहम्मद शोएब, अजीम जौनपुरी, सद्दाम सिद्दीकी, ताज मोहम्मद, दिलदार, मौलाना हम्ज़ा, एडवोकेट मुमताज़, मौलाना आफाक, जफर राजा, हाजी इमरान आदि लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534