Jaunpur Samachar : अपने लक्ष्य पर गिद्ध की तरह रखें नजर : प्रो. आलोक कुमार सिंह

Keep an eye on your goal like a vulture: Prof. Alok Kumar Singh

जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम एवम निर्णायक अंतिम दिवस का शिविर लगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड साइंसेज के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह थे।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : संघ द्वारा मनाया गया वर्ष प्रतिपदा उत्सव, स्वयंसेवकों द्वारा निकाला गया पथ संचलन

 महाविद्यालय की सातों इकाइयों के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके अंदर इंडेफिनिट एनर्जी, असीमित ऊर्जा है जिसका कोई ओर छोर नहीं है। लक्ष्य निर्धारित कीजिए और अपनी सुविधा के हिसाब से टाइम टेबल बनाइए, हां मित्रों का चयन बहुत ही सजगता से कीजिए और लक्ष्य हासिल करने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दीजिए, कोई हस्ती नहीं है कि आपको सफल होने से कोई रोक ले। उन्होंने बच्चों को स्वयं का उदाहरण देकर समझाया कि जोश, जुनून और संकल्प के साथ संधान करो सफलता आपके पीछे चलकर आएगी। स्वयं के जीवन में संघर्षों और उपलब्धियां के द्वारा स्वयंसेवकों को नैतिक आत्मबल बढ़ाते हुए समाजसेवा व देश के चहुंमुखी उत्थान एवं उन्नयन तथा देश-विदेश में महाविद्यालय का परचम लहराने के लिए उद्वेलित और उत्प्रेरित किया। पूर्व प्राचार्य प्रो. समर बहादुर सिंह ने  स्वयंसेवकों में नैतिक आत्मबल वर्धन किया और ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया। 

कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार सिंह ने ओजपूर्ण कविता के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उन्हें अपने आशीर्वचन दिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बाल मुकुंद सेठ ने कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा अन्य विशिष्ट जनों का स्वागत किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशारानी ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सातों इकाइयों के  कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा कर्मचारीगण विक्रम सिंह, सुरेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल तथा अजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सम्मानित अध्यक्ष मत्स्य विज्ञानी प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने स्वयंसेवकों को आत्मअनुशासित रहते हुए कक्षाओं को साफ-सुथरा रखने, पान गुटखा न खाने का प्रण करवाया और कार्यक्रम के स्वयंसेवकों तथा कार्यक्रम अधिकारियों को अपने आशीर्वाद भी दिए। संचालन डॉ. बालमुकुंद सेठ ने किया। कार्यक्रम में तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट दुष्यंत सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह, उपप्रबंधक वरिष्ठ वकील विंद प्रताप सिंह, डॉ. रजनीश कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता डॉ. विजय कुमार सिंह, सातों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत त्रिवेदी, डॉ. विजयलक्ष्मी, डॉ. विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ. अनुराग चौधरी और डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा डॉ. विपिन कुमार सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. शुभ्रा सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. ज्ञानेश्वर शर्मा, डॉ. रमेश सिंह, कार्यालय अधीक्षक संजीव सिंह तथा अन्य कर्मचारीगण विक्रम सिंह, सुरेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल, अजय कुमार इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534