Jaunpur Samachar : एडीजी वाराणसी ने किया जौनपुर का भ्रमण, एसपी को दिए आवश्यक निर्देश

ADG Varanasi visited Jaunpur, gave necessary instructions to SP

जौनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने जौनपुर का भ्रमण, निरीक्षण किया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में गार्द की सलामी ग्रहण की गई एवं पुलिस लाइन में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। 

इसे भी  देखें Jaunpur Samachar :  हृदय गति रुकने से सहायक अध्यापक का निधन

पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधीकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहार (ईद-उल-फितर एवं चैत्र नवरात्रि) व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहारों (ईद-उल-फितर एवं चैत्र नवरात्रि) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित किये गये पुलिस प्रबंध के बारे में जानकारी ली गयी। जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई एवं आ.ना. पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए जे.टी.सी. एवं आर.टी.सी. की तैयारियों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534