Jaunpur Samachar : चूल्हे से निकली चिंगारी से हजारों का सामान खाक

Thousands worth of goods destroyed by a spark from the stove

Thousands worth of goods destroyed by a spark from the stove
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर चौथार गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी ने एक छप्पर समेत गृहस्थी के सामान जलाकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों की भरपूर कोशिश भी आग बुझाने में नाकाम रही। शनिवार की सुबह करीब सवा 8 बजे गांव निवासी रामजियावन गौतम (कोलई), पड़ोसी कांति देवी व विनोद कुमार के घर आग लग जाने से गृहस्थी का हजारों रुपए का सामान जलकर पलभर में राख हो गया। पीड़ित परिवार के अनुसार घर की महिलाएं नाश्ता बनाने के लिए चूल्हा जलाई थी और नाश्ता बनाने के बाद खेत में मड़ाई कार्य के लिए चली गयी।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : नागरिक सुविधाओं का ध्यान दे रही नगर पालिका जौनपुर : मनोरमा

अनुमान हैं कि चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर में आग पकड़ लिया या फिर विद्युत तार के शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। यह स्वजनों द्वारा अनुमान लगाया नहीं जा सका, लेकिन छप्पर से उठता धुआं निकलने पर स्वजन शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे। शोर सुन आसपास के लोग आग पर काबू पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर रखा गया अनाज, चारपाई बिस्तर एवं घर का अन्य सामान जल कर राख हो गया। समाचार लिखे जाने तक शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी पीड़ित परिवार के साथ हुए हादसे की जानकारी का हाल लेने नहीं पहुचा था।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534