Jaunpur Samachar : पुलिस ने अवैध असलहों, बाइक संग दो हिस्ट्रीशीटरों को किया गिरफ्तार

Police arrested two history sheeters with illegal weapons and bike

चंदवक, जौनपुर। चंदवक-औड़िहार मार्ग पर स्थित कोपा रेलवे क्रासिंग से रविवार देर रात पुलिस ने सुरागकशी पर अवैध असलहों व बाइक संग दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों पर गाजीपुर व जौनपुर के विभिन्न थानों में कई मुकदमें दर्ज है। 

थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी पतरही धर्मेंद्र दत्त रात्रि में गश्त कर रहे थे कि सुराग लगा कि दो हिस्ट्रीशीटर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खानपुर से चंदवक की तरफ बाइक से जा रहे हैं। पुलिस कोपा रेलवे क्रासिंग पर चेकिंग शुरू की इसी दौरान पतरही की ओर से बाइक से दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रोकने पर भागने का प्रयास किए तो पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछने पर अपना नाम गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी विकास यादव उर्फ विक्की पुत्र रमेश यादव व दूसरे ने नितेश यादव पुत्र मैनू निवासी इटहा बताया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध गाजीपुर व जौनपुर के विभिन्न थानों में आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट व गोतस्करी के 11 मुकदमें दर्ज हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534