Jaunpur Samachar : होली मिलन एवं हुड़दंग का कार्यक्रम सम्पन्न

Holi Milan and Huddang program concluded

जौनपुर। कला एवं साहित्य के लिये समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा नगर के मैहर माता मंदिर प्रांगण में होली मिलन एवं होली हुड़दंग का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में काशी प्रांत के महामंत्री सुजीत जी एवं काशी प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य ऋषि श्रीवास्तव उपस्थित थे। इस दौरान सांस्कृतिक होली संगीत एवं नृत्य का आयोजन हुआ जहां संस्था के लोगों ने भाग लिया। संगीत प्रस्तुति में प्रदीप जिद्दी, गुलाब राही, नरेंद्र पाठक ने होली गीत गाये गये तो संस्था के बच्चों ने होली के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने फागुन गीतों से सभी का मनोरंजन किया।

इसे भी देखें रास्ता विवाद को लेकर युवक को किया घायल, घर पर किया पथराव

इस अवसर पर अवधेश जी, बालकृष्ण जी, अरुण केशरी, आशीष श्रीवास्तव, मयंक नारायण, सूरज जायसवाल, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज गुप्ता, गणतंत्र श्रीवास्तव, मनीष अस्थाना, अनीता विष्णु गौड़, सोनम अग्रहरि, साक्षी श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, कुमुद श्रीवास्तव, नीतू सिंह, धर्मेंद्र सेठ, किरण सेठ, शालिनी श्रीवास्तव, अन्नू श्रीवास्तव, अनुराधा श्रीवास्तव, ज्योति पाठक, आशीष जायसवाल, विष्णु सहाय, एकता गुप्ता, आशीष साहू, प्रियंका साहू, अजय गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव ने किया। अन्त में आभार एवं धन्यवाद महामंत्री अमित अंशू ने किया।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534