Jaunpur Samachar : मधुर भजनों और सोहरों पर जम कर गाते झूमते दिखे भक्त

Devotees were seen singing and dancing to melodious bhajans and sohars

भागवत कथा में श्रीकृष्ण के जन्म लीला की प्रस्तुति

खुटहन, जौनपुर। उसरौली शहाबुद्दीनपुर गांव के डीह  बड़े बीरबाबा मंदिर पर  चल रहे भागवत कथा आयोजन में कथा व्यास आचार्य  पंडित सुबास चंद्र पाण्डेय द्वारा मुख्य रूप से कंस का बढ़ता अत्याचार व श्री कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया गया। कथा के दौरान श्रोतागण भक्ति भाव से ओत-प्रोत हो गाते -झूमते दिखे।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : एक दूसरे का सहयोग करना सीखें स्वजातीय

आयोजन के दौरान मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में भक्तजन पहुंचते रहे। वहीं देर शाम भागवत कथा प्रवचन में कथा व्यास सुबास चंद्र पाण्डेय जी ने मुख्य रूप से श्री कृष्ण के जन्म की लीला का वर्णन किया। श्री कृष्ण जन्म की अनुभूति करते ही श्रोतागण खुशी से झूम उठे। नंद भयो आनंद भयो जय कन्हैया लाल की तथा चंदा मामा आरी आवा, आरी आवा पारी आवा, जमुना किनारे आवा हो आदि मनमोहक सोहर गाते हुए श्रोतागण नाचते- झूमते दिखे। गगन चुम्बी जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।  कथा व्यास व सहयोगियों द्वारा भारी मात्रा में भक्तों में खिलौने, टॉफियां, मक़दर के लड्डुओं सहित अन्य मिठाइयां वितरित की गई। अंत में आरती और प्रसाद वितरण के साथ पांचवे दिन का आयोजन का समापन हुआ।इस मौकेपर मुख्य आयोजक भजन सम्राट सत्यम मंचला, राम सेवक प्रजापति, राधेश्याम उपाध्याय, डा  अखंड प्रताप सिंह, झिनकूराम प्रजापति,भीमल यादव, डा अजय यादव, राहुल यादव,अरुण प्रजापति, अमित कुमार,अंकित,समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534