जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इसे भी देखें Lucknow Samachar : आठ दिनों का होगा वासन्तिक नवरात्र: आरजे शुक्ल
इस मौके पर उन्होंने एन—कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक में निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जहां ड्रग्स की बिक्री की संभावना हो, वहां नियमित पेट्रोलिंग की जाए, जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जायं। समय—समय पर निरीक्षण व आकस्मिक चेकिंग की जाय। दोहरा बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रवर्तन की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।