Jaunpur Samachar : डीएम ने जिलास्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

DM gave necessary guidelines in the district level meeting of industrialists

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुये प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : बच्चों को सद्भावना क्लब ने कराया भोजन

 साथ ही उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल/इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों के स्तर पर लंबित प्रकरण हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। सीडा का ऑब्जेक्टिव मैनुअल बनाए जाने पर चर्चा करते हुये जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिया। सीडा में विद्युत पोल व जर्जर तार को बदले जाने और जनपद में ईंट—भट्ठों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये। साथ ही सीडा में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534