सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में दोपहर अचानक आग लगने से एक गुमटी जलकर राख हो गई। बताते चलें कि प्रतापगंज बाजार हनुमान मंदिर के दक्षिण तरफ स्थित तालाब में कचरों का आंबार लगा हुआ है जिसमें किसी ने राख फेंक दिया था, लेकिन उक्त राख से धीरे-धीरे कचरा सुलग रहा था। उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया, मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब तेज हवा चलने की वजह से सूखे तालाब से अचानक आग की तेज लपटें निकलने लगी।
इसे भी देखें भोलेनाथ ही दुनिया के संचालक व संहारक हैं- पुष्कर जी महराज
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वहां रखी गई तीन गुमटियों में से एक गुमटी जलकर राख हो गई। दो गुमटियों को किसी तरह बाजारवासियों ने पानी डाल कर बचा लिया। सूचना पाकर 112 नंबर की पुलिस वह दमकल कर्मचारी पहुंच गए और जल रहे आग को काबू में किया। जली हुई गुमटी के मालिक सनी सोनी ताला बंद करके कहीं गए हुए थे। पूछने पर लोगों ने बताया कि उक्त गुमटी में सीट कवर, हेलमेट, बेग व दो पहिया के अन्य सामान रखे गए थे।