8000 उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित
डा. प्रदीप दूबेसुइथाकला, जौनपुर। विद्युत उपकेन्द्र गुड़बड़ी में लगे 8 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से शुक्रवार को 3680 लीटर ट्रांसफार्मर तेल चोरी होने का मामला सामने आया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3.68 लाख रुपये बताई जा रही है। मुख्य अभियंता के निर्देश पर मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को अचानक ट्रांसफार्मर से आपूर्ति बंद हो गई। उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना पर अवर अभियंता राजकुमार सिंह को दी। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता द्वारा सप्लाई बहाल करने का प्रयास किया गया लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी जब उनके द्वारा ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया गया तो जमीन पर बिखरा तेल देखकर उन्हें चोरी की आशंका हुई। ट्रांसफार्मर का ऑयल चेक किया गया तो उसमें एक लीटर भी तेल नहीं बचा था जबकि इसकी कुल क्षमता 3680 लीटर होती है।
उधर सप्लाई बन्द पड़ी थी और इधर तेल गायब हुआ देख सबके होश उड़ गये। मामले की जानकरी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। उधर रात भर बिजली सप्लाई ठप होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। नाराज उपभोक्ता अनूप जायसवाल ने शिकायत को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही मंत्री ने वाराणसी विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
शनिवार को मुख्य अभियंता राकेश कुमार भी गुड़बड़ी उपकेन्द्र पहुंचे और मातहतों को ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर जल्द विद्युत बहाल करने का निर्देश दिया। इसके बाद रविवार सुबह ट्रांसफार्मर में तेल डालने और मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News