जौनपुर। जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित किया गया और निर्देश दिया गया कि समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनें और इसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जमीन विवाद, राजस्व विभाग, विकास विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत संबंधित, पेंशन सहित अन्य विभागों के 63 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ठ, उप जिलाधिकारी सदर पवन सिंह, तहसीलदार सौरभ, नायब तहसीलदार सन्दीप सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार समस्त तहसील में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News