Jaunpur Samachar : पुरानी रंजिश में भाजपा नेता सहित 2 को लाठी डंडे से पीटा

Jaunpur News: Two people including a BJP leader beaten with sticks due to old rivalry
खुटहन, जौनपुर। जिले के फतेहगढ़ गांव में सोमवार की शाम रंजिश को लेकर भाजपा नेता व उनके एक साथी को तीन हमलावरों ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया जिनका उपचार सीएससी पर किया गया। घायल की तहरीर पर एक नामजद सहित 3 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

भाजपा के दो बार मंडल महामंत्री रह चुके पंकज सिंह बाइक से शाम को घर से लगभग 500 मीटर दूर खुटहन वाया पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग पर स्थित अपने धर्म कांटा से वापस घर लौट रहे थे। साथ में उनका साथी करतार भी था। आरोप है कि मोड़ पर अचानक गांव के ही शक्ति सिंह व 3 अज्ञात हमलावरों ने दोनों पर लाठी डंडे से वार कर दिया। गंभीर चोटें आने से करतार बाइक से सड़क पर गिर बेहोश हो गया। पंकज को भी गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुन ग्रामीणों को मौके की तरफ आता देख हमलावर फरार हो गए। घायल करतार को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534