Jaunpur Samachar : पशु तस्कर गिरफ्तार, 4 मवेशी बरामद

Animal smuggler arrested, 4 cattle recovered
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगजीवन पट्टी गांव के लखनेपुर मार्ग पर बुधवार की सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप पर लदे चार गोवंशीय सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी पुलिस टीम को देख वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने हिरासत में लिए गए तस्कर को आवश्यक लिखापढ़ी के बाद चलान न्यायालय भेज दिया। वाहन को कब्जे में लेकर उस पर लदे चारों गोवंशीय को थाने पर तैनात एक चौकीदार के सुपुर्द कर दिया गया है।

इसे भी देखें Jaunpur Samachar : खेत में लगा मोनोब्लाक खोल ले गए चोर

प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बदलापुर और खुटहन थाने के बार्डर पर उक्त गांव में कुछ पशु तस्करों के द्वारा पिकअप वाहन पर लाद कुछ गोवंशीय वध के लिए कहीं दूर ले जाये जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अपने साथ उप निरीक्षक राजेश कुमार, हमराही कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी, धर्मेन्द्र सिंह, सुरेंद्र वर्मा व विजय शंकर यादव के साथ मौके पर पहुंच गए। मुखबिर के बताए स्थान पर सामने से एक पिकअप आता दिखा। तस्करों ने पुलिस टीम को आते देख वाहन से कूद कर भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी कर वाहन रोक लिया। मौके से एक तस्कर इसी थाना क्षेत्र के बीरी समसुद्दीनपुर गांव निवासी अरबाज को हिरासत में ले लिया गया। पिकअप पर एक गाय और तीन बछड़े रस्सी से जकड़े पाये गये। इस मौके से भागने वाले दोनों तस्करों की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534