Jaunpur Samachar : विद्यालय प्रबन्ध समिति सम्बन्धित एक दिवसीय प्रशिक्षण में 88 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

 


जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम हॉल में एक दिवसीय विद्यालय प्रबन्ध समिति से सम्बन्धित प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुये दीप प्रज्वलन करके किया। प्रशिक्षण में कुल 88 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के कार्य एवं दायित्व तथा इसकी उपयोगिता के बारे बताया। साथ ही निर्देश दिया कि दिये गये निर्देश के अनुसार ही विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया जाय। इसी क्रम में एसएमसी को पूर्ण रूप से सक्रिय किया जाय जिससे विद्यालय विकास बेहतर ढंग से किया जा सके और नामांकन में भी अभिवृद्धि हो सके। जिला समन्वयक सामुदायिक सत्येंद्र गुप्ता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुकें देकर स्वागत किया। प्रशिक्षण सुभाष चंद्र तिवारी एवं तरुण यादव ने दिया। प्रशिक्षण को सुचारू से संचालित करने में एसआरजी अजय मौर्य एवं प्रभात सिंह का विशेष योगदान रहा।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534