जौनपुर। आज जहां भागदौड़ भरी भीड़ में लोग एक-दूसरे को नजरअंदाज करते हैं। ऐसे में मानवता की मिशाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सदस्य और डॉ. अभय प्रताप सिंह शुक्रवार की रात के 9 बजे ट्रस्ट परिवार के सदस्य अंकित गुप्ता रामदयालगंज बाजार में किसी कार्य से गए थे। तभी राजस्थान से दो टूरिस्ट की बस काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन करके अयोध्या धाम जा रही थे। कुछ दर्शनार्थी उतरकर चाय नाश्ता करके जब जाने लगे तो उसी में एक सवारी नरेश सोनी राजस्थान उम्र 45 वर्ष फिसल कर गिर गए। जब लोगों ने देखा तो उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया था, तुरंत अंकित ने ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह से बात किया। अंकित ने अपने वाहन से बैठाकर एसआरएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉ. अभय प्रताप सिंह ने मानवता और अतिथि देवो भव के नक्शे कदम पर कोई शुल्क या फीस न लेकर निःशुल्क पूरा इलाज किया। दर्शनार्थी नरेश सोनी ने कहा कि आज के समय में बिना स्वार्थ के कोई किसी की मदद नहीं कर्ता है ऐसे में एक अंजान शहर में आपके अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के साथ डॉ. अभय प्रताप सिंह ने इतना सहयोग और मदद किया जिसे हम आजीवन नहीं भूलेंगे। मुझे लगा ही नहीं कि हम किसी दूसरे राज्य और अंजान शहर में है। भविष्य में मौका मिला तो फिर आप सभी से मिलने जौनपुर जरूर आयेंगे। आप सभी के समाज में सेवा की तत्परता देखकर अच्छा लगा कि इतनी रात में भी किसी की मदद के लिए सक्रिय हो गए, नहीं तो पता नहीं हम लोग क्या करते। अच्छा लगा जानकर आज भी ऐसे लोग है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News