Jaunpur : अपर मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी ने शाहगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) लालजी चौधरी ने शाहगंज जंक्शन का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम और नई बिल्डिंग का गहन निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत में एडीआरएम ने कहा कि निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया। इस दौरान एडीआरएम के साथ डीएमई दीपक वार्ष्णेय, एईई अशोक यादव, टीआई नवीन कुमार सहित अन्य विभागीय उच्च अधिकारी मौजूद थे। स्टेशन की ओर से स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र यादव, आरपीएफ निरीक्षक सुनील दिवाकर, प्रभु नारायण सिंह, सीएलआई पी.के. रजक, फोरमैन लालमन यादव भी उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534