Jaunpur : ​खेल महाकुंभ में बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन

जौनपुर। ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में मुडैला, शाहगंज के खेल मैदान में खेल महाकुंभ आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह व खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी व खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने विजेताओं को मेडल व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने कहा कि खेल महाकुंभ से छात्रों में अनुशासन, सामूहिकता और सहनशीलता जैसे गुणों को विकसित किया जाएगा और जिला स्तर के खिलाड़ियों को पहचानने तथा मार्गदर्शन देने का अवसर मिलेगा। बीएसए ने कहा कि 'खेल महाकुंभ' छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। खण्ड विकास अधिकारी पियूष त्रिपाठी ने भी अपनी बात कही। इसके पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने सभी का स्वागत किया। आभार खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने व्यक्त किया। पूर्व में आयोजित ब्लाक स्तर पर खुटहन, सुईथाकला व शाहगंज की विजेता टीमों ने इस तहसील स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।  तहसील स्तर के विजेता खिलाड़ी 9 मार्च को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता रेफरी अरूणेश यादव व निर्णायक मंडल में शैलेंद्र सिह, सुभाषचंद्र तिवारी, वीरेंद्र यादव, शिव प्रकाश प्रजापति, सुरेश मौर्य, राजेश निषाद, राम चन्द्र बिन्द रहे। संचालन सै. मो. मुस्तफा व अशोक सोनकर ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी खुटहन विपुल उपाध्याय, राष्ट्रीय शैक्षिक ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक राकेश यादव, नोडल अशोक कुमार मौर्य, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ओम प्रकाश वर्मा, पंकज सिंह, मनबहाल, अशोक सोनकर, रूपेश सिंह, बुद्धिराम आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534