Jaunpur : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल का होना जरूरी

सेनापुर में तहसीलस्तरीय खेल महाकुंभ सम्पन्न
केराकत, जौनपुर। एसडीएम सुनील कुमार भारती ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में निपुण  बनाकर उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। केराकत के सेनापुर के मैदान पर तहसील स्तरीय खेलकूद महाकुंभ समापन समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है उनको प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाए। विशिष्ट अतिथि डोभी  विकास खंड के पूर्व प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी ने कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम है कि खेलों से मन मस्तिष्क व शरीर का विकास होता है।खेलों में हार जीत का होना निश्चित है, हार से आगे बढ़ने की बहुत कुछ सीख मिलती है। पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि हार उसकी होती है जो मान लेता है,जीत उसकी होती है,जो ठान लेता है।खेल महाकुंभ का फीता काटकर पूर्व  प्रमुख अजय प्रकाश सिंह केडी ने उद्धाटन किया। इस अवसर पर  क्षेत्रीय युवा कल्याण  अधिकारी दीपक सिंह, बीडीओ केराकत पवन कुमार,बीडीओ डोभी नंदलाल,डोभी प्रमुख  प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह बबलू,खंड शिक्षाधिकारी केराकत एके झा,खंड शिक्षाधिकारी डोभी रमाकांत सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।आए हुए अतिथियों को बुके ,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल सिंह, एडी ओ पंचायत जयेश यादव, एआरपी संतोष सिंह, प्रशान्त कुमार मिश्र,प्रवीण  प्रकाश,आशीष,मनोज कुमार,पंकज राय,धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास सिंह, जीतेन्द्र कुमार,विवेक सिंह एवं आनंद सिंह, प्रधान  सेनापुर अरविंद चौहान ,प्रधान पूरनपुर राम समुझ यादव व सफाई  कर्मी नेता अजय सिंह  आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार कन्नोजिया व  विनय कुमार मौर्य ने किया। इस महाकुंभ खेलकूद में 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी व खोखो, वालीबॉल,कबड्डीमें प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान  पाने वाले खिलाडियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मेडल व प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित  किया। इसी प्रकार अमिहित के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा पी टी आदि का प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय  रहा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534