Jaunpur : भव्य भण्डारे के साथ होगा भक्ति संगीत का आयोजन

जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर (परमानतपुर) स्थित मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर में 32वां श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह महोत्सव दो दिवसीय है जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन चुका है। संत राधेश्याम गुप्त जी की अटूट भक्ति, शक्ति स्वरूपा माता मिथिलेश कुमारी के त्याग-तप और महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल के अथक परिश्रम से इस शक्तिपीठ का सनातन संस्कृति के प्रवाह में महत्वपूर्ण योगदान है। महोत्सव के पहले दिन यानी सोमवार को प्रातः माता के श्रृंगार और मंगला आरती के पश्चात राम दरबार में गौरी-गणेश पूजन और कलश स्थापना की गयी। इसके बाद श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। बताया गया कि 4 मार्च दिन मंगलवार को प्रातः पुनः माता के श्रृंगार और पूजन के पश्चात अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा जो माता की इच्छा तक चलता रहेगा। महोत्सव में मंदिर की सजावट फूल-मालाओं और बिजली के झालरों से की गई है जो उसकी भव्यता को और बढ़ाती है। शक्तिपीठ के प्रबंधन और ट्रस्टी रविकान्त जायसवाल ने श्रृंगार महोत्सव के विशाल भण्डारे में शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है। महोत्सव में देवी-देवताओं की दिव्य जीवन्त झांकी और सनातन संस्कृति का प्रवाह करने के लिये पूर्वांचल के श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा भजन गीत की प्रस्तुति भी की जाएगी जो श्रद्धालुओं के मन को आध्यात्मिक अमृत प्रदान करेगी।
Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534