तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नाहरमऊ टिकरा गांव के जंगल में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। हवा के चलते आग की लपटें बड़ी तेजी से पूरे जंगल में फैलने लगी तथा धीरे—धीरे आग इतना बिकराल रुप धारण करने लगी कि आग पर काबू पाना मुश्किल होने लगा तभी सुचना पाते ही सुजानगंज थाने की पुलिस तथा फायरब्रिगेड की टीम पहुंची जिसके पुलिस तथा फायर ब्रिगेड द्वारा व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। चश्मदीदों ने बताया कि सुजानगंज थाने के दो एस आई धनई प्रसाद भारद्वाज तथा विद्यासागर ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत किये जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने दोनों एसआई तथा सुजानगंज पुलिस की तत्परता की जमकर तारीफ किया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना पाते ही हमारी पूरी टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। जल्द ही हम आग पर काबू पा लिये। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News