Jaunpur : माउंट लिटेरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम

जौनपुर। माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थी कक्षा 9 की शंभवी सिंह और श्रेयांश अग्रहारी तथा कक्षा 10 की अन्नू यादव का चयन हुआ है। इनके अदम्य उत्साह, नवाचार और विज्ञान के प्रति जुनून ने सभी का ध्यान खींचा है और इनके उज्ज्वल भविष्य की आशा को और भी प्रबल कर दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता मिश्रा ने कहा कि हमारे छात्र और स्टाफ ने इस सफलता के जरिए साबित कर दिया है कि मेहनत और रचनात्मकता से कोई भी लक्ष्य पाया जा सकता है। स्कूल निदेशक अरविंद सिंह और विख्यात सिंह ने भी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता हमारे पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों की आशा करते हैं। इस उपलब्धि से माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल का नाम और भी ऊँचा हुआ है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534