Jaunpur : ​अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित

जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मिशन शक्ति संयोजक डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने किया। महाविद्यालय की छात्रा शिवानी ने अपने विचार रखते हुए एंटीरोमियो योजना का महत्व समझाया तथा समाज में व्याप्त नारी की विषम स्थिति पर आक्रोश व्यक्त किया। श्वेता पांडेय ने विभिन्न प्रकार की नारी के सामाजिक जीवन की असमानताओं पर प्रकाश डालते हुए संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को स्वावलम्बी बनाने तथा मौलिक विचारों की वृद्धि पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तिलक यादव, डॉ. कर्मचंद यादव, डॉ. रेखा मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। छात्र, छात्राओं में मनीष, अमन, रोहित, सचिन, अनुज, रितेश, नवीन, श्वेता, अंशू, शिवानी, रिंकी, रोहित, प्रियांशु, नगमा आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534